समय भास्कर फ़िरोज़ाबाद। पुलिस पर हमले में आरोपी हिस्ट्रीशीटर अब्दुल फजल के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मुस्तफाबाद से खेड़िया की तरफ जा रहा है। रोकने की कोशिश करने पर हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर फायर कर दिया । इसके पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस एक खोखा और एक मिस कारतूस बरामद किया गया है। फ़िरोज़ाबाद के एका थाना पुलिस के साथ एसओजी एवं सर्विलांस प्रभारी मौके पर मौजूद रहे। इससे पहले दो आरोपियों को दिनांक 1 मार्च को वसीम एवं पिंटोली को भी एनकाउंटर में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चूका हैं।
घटना थाना एका के गांव खेड़िया का है। बीते 26 फरवरी को सुराया चौकी इंचार्ज गोवर्धन सिंह थाना अध्यक्ष एका के साथ एच एस निगरानी के लिए खेड़िया गांव पहुंचे तभी आरोपियों ने महिलाओं के साथ लाठी डंडे पत्थरों से पुलिस पर हमला बोल दिया। पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ी थी। थाना अध्यक्ष शिवभान सिंह राजावत हिस्ट्रीशीटर अब्दुल फजल पुत्र विरासत की निगरानी के लिए गांव गई थी ।
इस घटना के बाद इन लोगो जिसमे हिस्ट्री शीटर अब्दुल फजलके साथ गुड्डू पुत्र सुकल्ली पिंटू उर्फ पिंटोली पुत्र ईदुसाह वसीम पुत्र मोहम्मद सहित 5- 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस पर हमला करने,सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट दर्ज थाना एका में दर्ज कराई थी। क्षेत्राधिकारी जसराना श्यामजीत प्रमिला सिंह के साथ एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी शातिर है। पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी मुस्तफाबाद से खेड़िया जाने की फिराक में था।हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस में फायर किया है एनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया है।जिसमे उसके पैर में गोली लगी।