सिनेमा 70 mm । ‘गदर 2‘ की बेमिसाल कामयाबी ने सनी देओल के फिल्मी करियर में जान डाल दी है । ग़दर 2 से पहले सनी देओल गिनी चुनी फिल्में ही कर रहे थे , लेकिन ग़दर 2 के छप्पर फाड़ कमाई के चलते बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है । गदर 2 कमाई ने मामले में कई नये रिकॉर्ड बना डाले है । इसे देखते हुए मनी सनी देओल को हर कोई अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है ।
उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा गदर के तीसरे पार्ट को लेकर संकेत दे चुके है । वहीं जे पी दत्ता के बॉर्डर के बाद अब बॉर्डर 2 को लेकर चर्चा तेज हुई है , अपने 2 फ़िल्म की भी तैयारी चल रही है । आमिर ख़ान ने हाल में “लाहौर 1947” का ऐलान किया है । इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे और इस फिल्म का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले किया जाएगा। इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सन ऑफ सरदार 2 में सनी देओल को लेने की बात चल रही है । इसके ऊपर काम शुरू हो गया है लेकिन आधिकारिक तौर पर कुछ कंफर्म नहीं है ।
वहीं बॉर्डर 2 को लेकर कुछ वक्त पहले सनी देओल ने एक इंटरव्यू में कहा था की बॉर्डर 2 को बनाने की प्लानिंग 2015 से हो रही है । जल्दी इस पर काम शुरू हो सकता है लेकिन अभी इसकी कास्टिंग फाइनल नहीं हुई है।
बीते साल ” बाप” फिल्म की घोषणा हो चुकी है जिसमें शनि के अलावा जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती और संजय दत्त भी होंगे।
इसके अलावा मलयालम फिल्म “ सूर्य” के हिंदी रीमिक्स में सनी देओल बतौर हीरो नजर आएंगे । खबरों की माने तो फिल्म का कुछ हिस्सा बीते साल जयपुर में शूट किया जा चुका है ।
इन फिल्मों के अलावा सनी देओल परिवार लंबे वक्त से अपने 2 को लेकर प्लानिंग कर रहा है । आपको बता दें कि अपने फिल्म अपने समय की बहुत बड़ी हिट रही थी और सनी देओल कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उनके पास स्टोरी है । लेकिन अब देखना है की इस फिल्म पर कब काम शुरू होता है। इस फिल्म के अलावा सनी देओल के पास जन्मभूमि है । मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक अयोध्या मामले की सुनवाई को लेकर एक कोर्ट रूम ड्रामा है। इस फिल्म के माध्यम से सामने आ सकता है । संजय दत्त भी सनी देओल के साथ इस फिल्म में काम करेंगे ।