समय भास्कर लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में तीसरी बार नामांकन भर दिया है। आपने नामांकन के समय चार प्रस्तावकों को देखा होगा।जिन्हें आप शायद जानते भी नहीं होंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कौन लोग हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावकों में आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर का नाम शामिल हैं।
पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था, ये ब्राह्मण समाज से हैं।बैजनाथ पटेल ओबीसी समाज से आते हैं और संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं।लालचंद कुशवाहा भी ओबीसी समुदाय से हैं। संजय सोनकर वाराणसी भाजपा के जिला महामंत्री जो दलित समाज से आते हैं।आपको बता दें कि 2014 में पहली बार नरेन्द्र मोदी ने यहां से लोकसभा चुनाव लड़ा था।तबही से उनके नामांकन के समय प्रस्तावकों को लेकर ख़ास चर्चा रहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा से यही प्रयास रहता है कि समाज का हर वर्ग उनके साथ हो।