फ़रह,मथुरा। दीनदयाल कामधेनु गौशाला फार्मेसी, दीनदयाल धाम में आरोग्य के देवता भगवान धनवंतरी की पूजा के अवसर पर धनवंतरी हवन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति ने इसे और अधिक विशेष बना दिया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय गौ सेवा संयोजक आदरणीय अजीत भाई जी, अखिल भारतीय सह-संयोजक गौ सेवा गतिविधि आदरणीय नवल जी, अखिल भारतीय सह-संपर्क प्रमुख आदरणीय रमेश पप्पा जी, पश्चिम क्षेत्र प्रचारक श्री सुमंत असेम्कर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के क्षेत्र प्रचारक श्री महेंद्र शर्मा जी, क्षेत्र संयोजक गौ सेवा गतिविधि श्री चंद्रशेखर जी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री आयुष पवार जी, प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री के•पी• कसाना जी एवं दीनदयाल कामधेनु गौशाला समिति के उप मंत्री डॉ हेमेंद्र सिंह यादव जी, डॉ मदन मोहन जी, खंड कार्यवाह सत्य प्रकाश तोमर, फार्मेसी प्रबंधक संजीव कुमार एवं अन्य फार्मेसी के कर्मचारी उपस्थित रहे।
धनवंतरी हवन का आयोजन आरोग्य और गौ सेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक बना, जिसमें सभी ने मिलकर ईश्वर से सभी के स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की।