Cinema 70mm / Review By ActAbhi – 2*/ 5
क्या कहें और कैसे कहें, इस दर्द को जो बॉलीवुड वाले जनता को लगातार दे रहे है । यह दर्द खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है।विक्की कौशल ने अपनी फिल्म मसान में एक डायलॉग बोला था जो की काफ़ी फ़ेमस हुआ था ।”ये दुख खतम क्यों नहीं होता बे ” । सिनेमा के नाम पर यह लोग जहर बना रहे है। जहर भी ऐसा नक़ली जिसको खा के मौत नहीं आएगी बल्कि सर दर्द होगा। ऐसा ही सिरदर्द वाला ज़हर बन कर थिएटर में रिलीज़ हो चुकी है बेड न्यूज़। इस फिल्म के बारे में क्या ही कहें ? क्या कहानी है , क्या स्क्रीनप्ले है , क्या कॉमेडी है , क्या इमोशन है। वाह ! पर बेचारे दर्शक, इतनी हाई क्लास फ़िल्म को झेल नहीं पाए।बेचारे सिनेमा प्रेमी ! अपनी मेहनत की कमाई और अपना कीमती समय खर्च कर ऐसा टार्चर झेल रहें है । कहीं का ईट कहीं का रोड़ा जोड़कर एक और वाहियात फिल्म बना दी।
बात ऐसी है कि ऐसी फिल्मो को बनाने वाले या तो दर्शकों को बेवक़ूफ़ समझते हैं या खुद को ज्यादा समझदार । कहानी के नाम कचरा , स्क्रीनप्ले के नाम पर दर्शकों के पैसों से खिलवाड़ और फिल्म के गानों के नाम पर संगीत का कबाड़ा। बेड न्यूज़ फिल्म बनाने वालों ने सिर्फ एक चीज पर मेहनत की है वो है इस फिल्म में विक्की कौशल के डांस का हुक स्टेप। जो काफी वायरल हो चुका है। मेकर्स, वायरल डांस हुक स्टैप के सहारे दर्शक थिएटर में आएंगे ऐसा गुमान पाले बैठे रह गये । यह फिल्म अपने नाम की तरह मेकर्स के लिए बेडन्यूज़ साबित हुई।
कहानी – एक आवारा लड़का, एक लड़की से मिलता है नहीं नहीं कंफ्यूज लड़की से। वो लड़की शेफ़ होती है और करियर में कुछ करना चाहती है। लेकिन लड़का ,नहीं नहीं आवारा, लड़का पहली मुलाक़ात के बाद उस लड़की को शादी के बोलता है तो पहले दिन लड़की मना कर देती है। लेकिन दूसरे दिन शादी के लिए हाँ बोल देती है। शादी के 6 महीने के बाद ही तलाक हो जाता है। लड़की एक नए होटल में अपनी जॉब शुरू करती है। और वहां पर उसको सरदार जी से प्यार हो जाता है। ये प्यार था या कुछ और लड़की को पता नहीं चलता है। लड़की को पता चलता है कि वो जुड़वाँ बच्चों की माँ बनने वाली है। एक और राज़ से पर्दा उठता है की दोनों बच्चों के बाप अलग अलग है। लड़की, उसके घर वाले उसका पहला पति और उसका प्रेमी और ढेरसारा कचरा। सर दर्द के साथ। यह है कहानी ।
स्क्रीनप्ले – फिल्म शुरू होती है एक वाहियात गाने से और फिर शुरुआत होती है बकवास और ढेर सारी बकवास । पूरी फिल्म कहाँ चल रही है और फिल्म के एक्टर्स क्या कर रहें है । फ़िल्म में कॉमेडी करने के लिए काफी जोर लगाया गया। न ही फिल्म में इमोशन है न ही फिल्म में कॉमेडी है न ही गाने है जिनके भरोसे दर्शक अपना पैसा वसूल कर पाएं। बस एक कंफ्यूज लड़की है और एक ऐसा समाज जिसकी कल्पना करके सिर दर्द से ज़्यादा और कुछ नहीं । ये ही है स्क्रीनप्ले।
एक्टिंग – थोड़ी बहुत , जितनी फिल्म को खींचा जा सकता था । विक्की कौशल ने कोशिश की है। लेकिन विक्की की एक्टिंग की बात करें तो फ़िल्म में विक्की एक सी हरकत करते नज़र आ रहें है । बाक़ी किसी ने एक्टिंग की है इस बात की खोज करने का काम अभी चल रहा है ।
कुल मिला कर बेड न्यूज़ फिल्म सिनेमा प्रेमियों के लिए बेड न्यूज़ साबित हुई है । ऐसी फिल्म बना कर अगर लगता कि अच्छी फिल्म बनाई गई है । तो एक बात तो तय है कि भविष्य में जनता को थिएटर में पैसे देकर बुलाना पड़ेगा और शायद वो फिर भी ना आएं।