समय भास्कर, नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से भारत और कनाडा के बीच चल रहे तनाव में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) आतंकियों पर बड़ा एक्शन लिया है। एनआईए विदेश में आतंकियों पर शिकंजा कर दिया है विदेश में छुपे बैठे 19 भगोड़े खालिस्तानी आतंकियों की सूची तैयार कर इनकी संपत्ति जप्त करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए एनआईए खालिस्तानी आतंकियों पर दर्ज पुराने केस की स्टडी करने में जुट गई है। एनआईए सूत्रों के अनुसार, जिन लोगों के नाम इस सूची में शामिल है उन पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। कई बार भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उनके खिलाफ एक्शन लेने की वकालत कर चुकी है।
भगोड़ों की सूची में परमजीत सिंह पम्मा, वधावा सिंह बब्बर उर्फ चाचा, कुलवंत सिंह, जेएस धालीवाल, सुखपाल सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ राणा, सरबजीत सिंह, कुलवंत सिंह उर्फ कांटा, हरजप सिंह उर्फ जैपी सिंह, रनजीत सिंह नीटा, गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा उर्फ बाबा, गुरप्रीत सिंह उर्फ बागी, जसमीत सिंह हाकिमजादा, गुरजंट सिंह ढिल्लों, लखबीर सिंह रोडे, अमरदीप सिंह पूरेवाल, जतिंदर सिंह गरेवाल, दपिंदरजीत और एस हिम्मत सिंह का नाम शामिल हैं।एनआईए ने इससे पहले शनिवार को प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू की चंडीगढ़ और अमृतसर में संपत्ति जब्त की थी। इससे पहले आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू हो गई है।