समय भास्कर,नारखी। थाना नारखी में श्रेया कुलश्रेष्ठ को एक दिन का कोतवाल बनाया गया। कोतवाल ने लोगों की फरियाद सुनी। थाने का निरीक्षण किया।मिशन शक्ति अभियान के तहत 1 दिन को एस आर के इंटर कॉलेज कोटला की कक्षा 10 की टॉपर छात्रा को 1 दिन के लिए थाना नारखी का कोतवाल बनाया गया। उन्होंने थाने पर लोगों की फरियाद सुनी एवं समस्या के शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देश दिए। बाद में थाने का निरीक्षण किया।
थाना की महिला हैल्प डेस्क की कार्यप्रणाली से खासी प्रभावित दिखी। उसके बाद कस्बा नारखी में पैदल मार्च कर अतिक्रमण हटवाया। दुकानदार को अपनी सीमा में रहने को कहा। चौराहे पर वाहन चेकिंग की जो लोग बिना हेलमेट लगाए मिले उनको हेलमेट लगाने की सलाह दी। एक बच्चे लेकर जा रही स्कूल वैन के चालक को बिना सीट बैल्ट के वाहन चलाने पर सीट बैल्ट का प्रयोग करने की हिदायत दी।प्रभारी पद के दौरान कैसा लगा के सवाल पर श्रेया कुलश्रेष्ठ ने सरकार के इस कदम को सराहनीय कदम बताया। भविष्य में इसी क्षेत्र में जाने की मंशा जाहिर की।इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार,सब इंस्पेक्टर मुन्नालाल,सब इंस्पेक्टर भानु प्रताप सिंह,सब इंस्पेक्टर जाहिद अली,कार्यालय को चेक किया मुशी सुधीर कुमार को रजिस्टर अच्छे से रखने के लिए कहा।