लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इसी दीपावली से नई योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना के अंतर्गत उज्जवला योजना के लाभार्थियों को साल में 2 गैस सिलेंडर फ्री मिलेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने चुनाव के दौरान वर्ष में दो सिलेंडर फ्री देने की घोषणा की थी। यूपी के प्रमुख सचिव ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इस योजना से संबंधित दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं जिससे कि यह योजना जल्द शुरू की जा सके।
उल्लेखनीय है कि उज्जवला योजना के तहत उत्तर पर सरकार इस बार दीपावली पर लाभार्थियों को एक सिलेंडर मुफ्त देगी और दूसरा सिलेंडर होली के तोहर पर दिया जाएगा उत्तर प्रदेश में उज्जवला योजना के तहत करीब 1 करोड़ 75 लाख गैस कनेक्शन दिए गए हैं। सरकार इसी दीपावली के मौके पर डीबीटी के जरिए लाभार्थियों को पैसा खातों में ट्रांसफर करेगी। इस योजना को लागू करने के लिए सरकार ने बजट में 33001.74 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है।