समय भास्कर,गोड्डा। झारखंड के गोड्डा में पिज्जा डिलीवरी बॉय की पत्नी नौकरी लगने के बाद अपने आशिक के साथ भाग गई। पति ने अपनी पत्नी को पढ़ने के लिए कर्ज लेकर नर्सिंग का कोर्स कराया था। पत्नी की बेवफाई और खुदगर्जी का यह मामला चर्चा में है। इस संबंध में पति टिंकू यादव ने थाने में अपनी पत्नी और उसके आशिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
गोड्डा नगर के थाना इलाके कठौन गांव निवासी रिंकू यादव के अनुसार, उसकी शादी बढ़ाना मोहल्ले में रहने वाली प्रिया कुमारी के साथ हुई थी। शादी के बाद वह आगे पढ़ाना चाहती थी। लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी। पत्नी को आगे बढ़ाने के लिए उसने ढाई लाख रुपए का कर्ज लिया। पत्नी को शकुंतला नर्सिंग स्कूल में नर्सिंग कोर्स के लिए दाखिला करवा दिया और उसकी पढ़ाई पूरी कराई। शादी के डेढ़ साल बाद नर्सिंग के कोर्स के दौरान ही उसकी पत्नी अपने पड़ोसी दिलखुश राउत के प्रेम जाल में फंस गई और कोर्स पूरा होते ही उसकी पत्नी प्रिया 17 सितंबर को कॉलेज की छुट्टी होने के बाद प्रेमी संग दिल्ली भाग हो गई और कोर्ट मैरिज कर शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाल दी।