सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम – अपर पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक
पंकज दुबे/मीरा-भाईंदर
10 दिनों के बाद अनंत चतुर्दशी के दिन बड़े ही धूमधाम और ढोल-नगाड़ों के साथ मीरा-भाईंदर शहर में गणपति बाप्पा की विदाई हुई, इस दौरान मीरा-भाईंदर महानगरपालिका के आयुक्त संजय काटकर ने अपने सहयोगी दलों के साथ विभिन्न जगहों का दौरा किया |
अनन्त चतुर्दशी के दिन मीरा-भाईंदर में कुल 2127 मूर्तियों का विसर्जन हुआ, गणपति विसर्जन के लिए शहर में कृत्रिम तालाब का भी निर्माण किया गया था, जिसमें कुल 124 इको-फ्रेंडली मूर्तियों का विसर्जन हुआ | विसर्जन के दौरान शहर में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम थे, जिसमे महानगर पालिका अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग, ट्रैफिक विभाग महाराष्ट्र सुरक्षा बल, निजी संस्थाएं आदि शामिल थे |
मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के अपर पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक ने विसर्जन के दौरान कहा कि, सुरक्षा को ध्यान में रखकर हमने पहले दिन से ही तैयारी शुरू कर दी थी, पुलिस विभाग लगातार सार्वजनिक और निजी मंडलों समन्वय में थे | उन्होंने कहा कि विसर्जन के दौरान डीसीपी, पुलिस ऑफिसर, सीआरपीएफ के जवान सभी सुरक्षा मे लगे है, और उम्मीद करते हैं कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी, यह गणपति उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो जायेगा |
विसर्जन के दौरान जेसल पार्क चौपाटी पर विधायक गीता जैन, पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, मनपा आयुक्त संजय काटकर, अपर पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक, डीसीपी जयंत बजबले, एसीपी उमेश माने, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय पवार, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय हजारे, मनपा से मारुती गायकवाड, संजय शिंदे, दिपक खांबित, नितीन मुकणे, जनसंपर्क अधिकारी राजकुमार घरत, आदि उपस्थित थे