नई दिल्ली: अमृत भारत स्टेशन योजना लॉन्च करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर बड़ा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का काम अच्छे कामों का विरोध करना है. ये न तो काम करते हैं और न करने देते हैं.’ना काम करेंगे और ना करने देंगे, विकास का करते हैं विरोध’.
बता दें कि देश के 508 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी. पीएम मोदी ने कहा कि इन सभी रेलवे स्टोशन्स का डिजाइन वास्तुकला, विरासत और स्थानी संस्कृति से प्रेरित होगा. यहां संस्कृति की ऐसी झलक देखने को मिलेगी कि यात्रियों का अनुभव और बेहतर हो जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से देश में अमृत भारत स्टेशन योजना की शुरूआत की. इस योजना के तहत के देश के 508 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा. रेलवे स्टेशन्स के कायाकल्प पर मोदी सरकार 24 हजार 470 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित कर पीएम मोदी ने 9 सालों के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में हो रहे अच्छे कामों का विरोध करना अब विपक्ष की आदत बन गई है. दुर्भाग्य है कि विपक्षी दल अभी भी पुराने ढर्रे पर चल रहे हैं. यह दल न तो काम करते हैं और ना ही सरकार को काम करने देते हैं. पीएम ने कहा कि देश में नई संसद बनी तो विपक्ष ने इसके उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया. इससे पहले सरकार ने कर्तव्य पथ बनाया और उनका पुनर्विकास किया तो भी विपक्ष ने उसकी आलोचना की.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘भारत छोड़ो आंदोलन से प्रेरित होकर अब देश की जनता कह रही है कि भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण-भारत छोड़ोय” उन्होंने कहा कि जनता ने 3 दशक के बाद बहुमत की सरकार चुनी, जिसने बड़े फैसले लिए. वर्तमान में वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है.
पीएम मोदी आगे कहा कि देश के कई राजनीति दल महात्मा गांधी और सरदार पटेल को याद तो करते हैं, लेकिन इनके विचारों को जरा भी फॉलो नहीं करते.उन्होंने कहा कि सरकार ने नकारात्मक सोच की राजनीति से ऊपर उठकर सकारात्मक राजनीति के तहत देश का विकास किया है. हम सबका साथ और सबका विकास करने में ही यकीन करते हैं. सरकार विकास को प्राथमिकता दे रही है.