पीड़ित ने गोविंदनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
कानपुर। गौतमबुद्धनगर की सिटी प्राइम ब्राडकास्टिंग कंपनी के संचालकों और नोएडा सेक्टर-18 की एचडीएफसी बैंक शाखा प्रबंधन के खिलाफ 20 लाख की ठगी की रिपोर्ट गोविंदनगर थाने में दर्ज कराई है। ठगी की वारदात 10 अक्तूबर 2023 से सात मई 2024 के बीच हुई है।
गुजैनी के अरुण त्रिपाठी के मुताबिक आरोपियों ने घर पर कंपनी का कार्यालय खोलने के बदले सिक्योरिटी राशि जमा कराई थी। 20 लाख रुपये की सिक्योरिटी राशि के बदले उनके घर पर टीवी डिवाइस लगाए। हर माह 18 से लेकर 51 हजार रुपये तक किराया मिलना था,लेकिन किराया नहीं दिया गया।फोन करने पर आरोपियों के मोबाइल स्विच ऑफ बता रहे हैं। उन्हें नोएडा स्थित कंपनी का कार्यालय भी बंद मिला। गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार,कंपनी मालिक डीबी परिहार,सहयोगियों और निजी बैंक प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।