घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
समय भास्कर,शिकोहाबाद। सिरसागंज की तरफ जा रहा एक ट्रक नगला सेंदलाल के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे खोखे में घुस गया। जिससे खोखे पर बैठा युवक घायल हो गया और खोखा टूट गया और उसमें रखा सामान नष्ट हो गया। जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
शिकोहाबाद की तरफ से एक ट्रक सिरसागंज की तरफ जा रहा था। जब वह नगला सैंदलाल के समीप पहुंचा तो ट्रक अनियंत्रित हो गया। चालक के काफी प्रयास के बाद भी ट्रक सड़क किनारे रखे खोखे में घुस गया। जिससे दुकान के पास सो रहे एक व्यक्ति रामपाल (60) पुत्र तिलक सिंह निवासी नगला सैंदलाल के पैर में चोट आई है। घायल को सीएचसी शिकोहाबाद भर्ती कराया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर संत जनूबाबा चौकी पर खड़ा करा दिया गया है।
आज के बॉलीवुड कलाकार जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में कभी किया था काम