संवाददाता/ समय भास्कर /मीरा भायंदर
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मुर्धा गांव, उत्तन रोड, भायंदर पश्चिम द्वारा श्री हनुमान पाटोत्सव/जन्मोत्सव के उपलक्ष में मंगलवार 23 अप्रैल 2024 को महामस्तक अभिषेक,सुंदरकांड,भजन,ध्वजारोहण एवं महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है।
महंत श्री मोहनपुरी गोस्वामी के सानिध्य में होने वाले सभी कार्यक्रम क्रमशः सुबह 5 बजे से 7 बजे तक नामस्तक अभिषेक, 10 बजे ध्वजारोहण, सुबह 8.15 बजे से 12 बजे तक सुंदरकांड एवं भजन, दोपहर 12.15 बजे विशेष आकर्षण,महाआरती, तथा दोपहर 12.30 बजे से 3.30 बजे तक भंडारा महाप्रसाद का आयोजन रखा गया है जिसमें भजनों की प्रस्तुति गायक नन्हे सिंह जयकारा द्वारा दी जाएगी।
पिछले चौबीस साल से स्थापित इस मंदिर में हर मंगलवार और शनिवार को काफी तादाद में भक्तगण आते है एवं अपनी मनोकामना पूर्ण होने की कामना करते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नरेश पी केडिया,विमल पोद्दार एवं अन्य सभी भक्तगण प्रयासरत हैं।