सिनेमा 70 mm मुंबई।संजय लीला भंसाली की आने वाली सीरीज़ हीरामंडी – द डायमंड बाज़ार में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा नज़र आने वाली है । उन्होंने अपने रोल के बारे में बताया है की उन्होंने अपने किरदार के लिए भारतीय सिनेमा की महान अभिनेत्री मीना कुमारी से प्रेरणा ली है।
“हीरामंडी – द डायमंड बाज़ार” को संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया हैं। यह सीरीज़ तवाइफो की दुनिया को सामने लाती है। हीरामंडी में लज्जो की भूमिका के बारे में ऋचा चड्ढा बताती हैं कि उन्हें अपने इस रोल के लिए भारतीय सिनेमा की सदाबहार क्लासिक “पाकीज़ा” फिल्म में मीना कुमारी के शाहिबजान के किरदार से प्रेरणा मिली। हीरामंडी के निर्देशक भंसाली के कहने पर, ऋचा ने मीना कुमारी के किरदार को बड़ी बारीकी से देखा जो इस रोल को तैयार करने में सहायक रहा। ऋचा ने मीना कुमारी के साहिबजान और लज्जो के बीच समानताएं ढूंढ निकली जिससे उनको रोल करने में बड़ी सहायता मिली ,जिसकी झलक आपको मेरे किरदार में देखने को मिलेगी ।
ऋचा ने बताया की , “हीरामंडी की शूटिंग से पहले ‘पाकीज़ा’ में मीना कुमारी जी के किरदार को ध्यान से देखना, उससे सीखना और उससे सबक लेना मेरे लिए वास्तव में एक अनोखा अनुभव था। पाकीज़ा की , मीना कुमारी के किरदार और हीरा मंडी में लज्जो का किरदार अगर कहूं की एक दूसरे की परछाई लगती है तो कहना गलत नहीं होगा। इस किरदार के लिए मैंने मीना जी के काम को बारीकी से देखते हुए उनकी आवाज़ और उच्चारण का अनुसरण करने की कोशिश की है । कभी-कभी मुझे ऐसा लगता था की लज्जो के किरदार से मै महान अभिनेत्री मीना कुमारी जी को श्रद्धांजलि देना रही हूँ जो की मेरे लिए सम्मान की बात हैं । हीरामंडी – द डायमंड बाज़ार” के बारे में यह तवाईफो की पृष्ठभूमि में प्यार और शक्ति के मिश्रण को दर्शाता हैं ।