समय भास्कर /सिनेमा70mm – नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम हमारे दिमाग में आता है तब उनके द्वारा फिल्मों में किए हुए छोटे-छोटे रोल हमें याद आते हैं। नवाज़ुद्दीन की जिंदगी में ऐसा वक्त भी आया था जब उन्हें कॉलर पड़कर बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। इस बात का खुलासा खुद नवाजुद्दीन ने किया है। उन्होंने बताया कि कुछ प्रोडक्शन हाउस ऐसे होते हैं।
जहां पर खाना खाने के अलग-अलग नियम बने होते हैं। इस नियम के तहत मुख्य कलाकार और छोटे कलाकार अलग-अलग खाना खाते हैं। ऐसे में एक बार उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग में लीड कलाकारों के साथ खाना खा लिया था और इसकी वजह से उनको कॉलर पकड़ कर बाहर कर दिया था।