समय भास्कर,जसराना। जसराना में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात को धूमधाम के साथ निकाला गया। राम बारात का शुभारंभ फीता काटकर एवं आरती उतार कर रामलीला कमेटी के संरक्षक एवं अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने किया।जसराना की तहसील परिसर से शुरू हुई भगवान श्रीराम की बारात कस्बा के मां कामाख्या धाम,मोहल्ला अरेलपुरा,मोहल्ला गाड़ीवान,मुख्य चौराहा,मोहल्ला बनियत,मोहल्ला कूंचा,पाचवा रोड,मोहल्ला महुआ घिरोर रोड एवं फरिया रोड होते हुए जनकपुरी पहुंची।
जनकपुरी में मिथिला वासियों द्वारा भगवान श्रीराम के साथ लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न राजा दशरथ एवं अन्य बारातियों का जोरदार स्वागत और सम्मान किया गया। इससे पूर्व राम बारात का आरती उतार कर और पुष्प वर्ष कर जगह-जगह स्वागत किया गया। राम बारात में शामिल झांकियां के साथ भगवान राम एवं उनके अनुजों की नैना विराम छवि को निहारने के लिए कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्र से लोगों की भीड़ लगी रही। राम बारात के दौरान पुलिस की भी कर चाक चौबंद व्यवस्था रही।